मराठा सिपाही ने करवाया था दिल्ली के इस 800 साल पुराने शिव मंदिर का निर्माण

Renu Akarniya
Jul 21, 2024

सावन का पावन महीना शुरू ही होने वाला है. इन दिनों में भगवान शिव की खास पूजा की जाती है.

ऐसे चलिए हम आपको दिल्ली के पौराणिक शिव मंदिर के बारे में बताते हैं.

चांदनी चौक का प्राचीन गौरी शंकर मंदिर

चांदनी चौक में प्राचीन गौरी शंकर मंदिर 800 साल पुराना है.

इस मंदिर का निर्माण शिव के एक मराठी भक्‍त ने कराया था.

ऐसी मान्‍यता है कि एक मराठा सिपाही ने युद्ध के दौरान काफी घायल हो गया था और वह भोलेनाथ का भक्‍त था.

उसने शिव से अपने ठीक होने की अर्जी लगाई. ईश्‍वर की ऐसी कृपा हुई कि वह पूरी तरह से ठीक हो गया.

भोलेनाथ के इस आर्शीवाद के बाद उस मराठा सिपाही ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था.

इस पौराणिक मंदिर का रेनॉवेशन 20वीं शताब्‍दी के मध्‍य में हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story