दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का चल रहा ट्रायल, अब 6 घंटे का सफर होगा 2.5 घंटे में पूरा
Deepak Yadav
Nov 04, 2024
दिल्ली से देहरादून जाने वाले लोगों के लिए जल्द ही यात्रा का समय 6 घंटे से घटकर सिर्फ 2.5 घंटे रह जाएगा.
213 किलोमीटर लंबा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे कॉरिडोर का प्रोजेक्ट एलिवेटेड रोड का अभी ट्रायल चल रहा है.
दोनों शहरों के बीच मौजूदा रूट मेरठ, मुजफ्फरनगर और रुड़की से होकर गुजरता है. यह एलिवेटेड रोड़ बागपत और सहारनपुर को जोड़ेगा.
वहीं देहरादून से सहारनपुर के बिहारीगढ़ तक करीब 20 किलोमीटर रूट पर काम पूरा हो चुका है. इसमें आशारोड़ी से गणेशपुर तक 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड भी है.
वहीं इस हिस्से पर अभी ट्रायल के तौर पर वाहनों को चलाने की अनुमति दी गई है.
एशिया के सबसे लंबे एलिवेटेड वन्यजीव कॉरिडोर के निर्माण के बाद राजाजी नेशनल पार्क और शिवालिक रिजर्व वन क्षेत्र से होकर गुजरता है.
इस परियोजना के बनने की शुरुआत जनवरी 2021 में हुई थी, जो कि इस साल दिसंबर में इसके समाप्त होने का अनुमान है. क्योंकि इसका केवल विविध कार्य लंबित है.
जनवरी 2025 में इसके शुरू होने का अनुमान है. वहीं इस मार्ग को उच्च अधिकारियों द्वारा औपचारिक रूप से खोलने का निर्णय लिया जाएगा.