वो 'पंडित जी' जो थे मुगल, जिन्हें मारकर औरंगजेब बना शहंशाह
Apr 07, 2024
मुगल राजा
भारत पर मुगलों ने काफी लंबे समय तक राज किया था. इनमें से कुछ राजा अपनी दरियादिली तो कुछ अपनी क्रूरता से की वजह से लोगों के बीच चर्चा बनें.
मुगल शहजादा पंडित जी
इतिहास में एक ऐसे मुगल शहजादे की जिक्र है, जिन्हें लोग 'पंडित जी' कहते थे. उस शहजादे की इस्लामिक धर्मग्रंथों के साथ-साथ हिंदुओं के धर्मगर्थों में भी काफी रूचि थी.
दारा शिकोह
ये राजकुमार कोई और नहीं बल्कि शाहजहां का बड़ा बेटा दारा शिकोह था. दारा शिकोह ने इस्लामिक और हिंदू दोनों धर्मों के धर्मग्रंथों का अध्ययन किया था.
धर्माचार्यों के साथ चर्चा
बताया जाता है कि दारा शिकोह धर्माचार्यों के साथ चर्चा करता था, जिस वजह से उससे मुस्लिम धर्मगुरू नाराज रहते थे.
हिंदू धर्म की थी जानकारी
दारा शिकोह ने कई धर्मग्रंथों का फारसी में अनुवाद कराया था. उसे उपनिषदों और भारतीय दर्शन की भी काफी जानकारी थी.
औरंगजेब का था बड़ा भाई
दारा शिकोह शाहजहां का बड़ा बेटा था और औरंगजेब का बड़ा भाई था. इस वजह से उसे ही राजा बनना था, लेकिन औरंगजेब ने उसकी हत्या करवा दी.
हिंदुस्तान की तस्वीर बदली होती
कई इतिहासकारों का मानना है कि अगर औरंगजेब की जगह दारा शिकोह शहंशाह बना होता तो आज हिंदुस्तान की तस्वीर बदली हुई होती.
बड़े भाई का करवा दिया कत्ल
कहा जाता है कि औरंगजेब के ऊपर सत्ता पाने की लालच इस कदर हावी हो गई थी कि उसने अपने बड़े भाई का ही कत्ल करवा दिया.
की गई थी क्रूरता
इतिहास में इस बात की भी जिक्र की गई है कि दारा शिकोह के साथ क्रूरता भी की गई थी. औरंगजेब ने दारा शिकोह को जंजोरों में जकड़कर पूरी दिल्ली में घुमाया था.
लोगों के बीचे घुमाया गया था
दारा शिकोह को इस हालत में देखकर लोगों में मायूसी छा गई थी. बाद में उसका सिर कलम करवा दिया गया.