दिल्ली के इस इलाके को जाम से मु्क्त करने के लिए बनाया जा रहा फ्लाईओवर

Zee News Desk
Apr 07, 2024

Flyover

क्या आपने कभी सोचा है, अगर दिल्ली में फ्लाइओवर न हो तो कितना जाम लगेगा.

Traffic Congestion

हैवी ट्रैफिक वाले कई इलाके में फ्लाईओवर को बनाकर लोगों को जाम से राहत दिलाने का काम किया गया है.

Flyover Construction

नॉर्थ दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली और पुरानी दिल्ली के सबसे भीड़ वाले इलाके से जाम को खत्म करने के लिए फ्लाईओवर बनाया जा सकता है.

Rani Jhansi Marg

इस फ्लाइओवर को रानी झांसी मार्ग से नजफगढ़ ड्रेन तक 2 किमी लंबा बनाया जाएगा.

Double Decker Flyover

त्रिपोलिया गेट से आजादपुर तक के लिए डबल डेकर फ्लाईओवर बनाया जा रहा है, जिसे मेट्रो तैयार कर रहा है.

Metro

इसके साथ ही डबल डेकर फ्लाईओवर में मेट्रो डेकर के लिए सबसे ऊपर और इसके नीचे फ्लाईओवर बनाया जा सकता है.

Area

इसे शक्ति नगर, विजय नगर, डेरावल नगर, राणा प्रताप बाग, आजादपुर समेत इलाकों में जाम से बचने के लिए बनाया जा रहा है.

Second Phase

इसके दूसरे फेज में त्रिपोलिया गेट से नजफगढ़ ड्रेन से रानी झांसी मार्ग तक करीब 2 किमी लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा.

PWD

इस फ्लाईओवर को बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति कर दी है. इसकी रिपोर्ट 2 से 3 महीने में दना है.

Final Approval

इतना होने के बाद इस प्रस्ताव को यूटीपेक में फाइनल मंजूरी के लिए सबमिट कर दिया जाएगा.

Single piller

बता दें कि यह फ्लाईओवर सिंगल पिलर पर होगा.

VIEW ALL

Read Next Story