दिल्ली के इन मंदिरों में गुजारिए अपना वीकेंड, मन को मिलेगी शांति
Apr 04, 2024
दिल्ली के मंदिर
दिल्ली की इन मंदिरों में आप अपना वीकेंड प्लान कर सकते हैं. यहां आपको काफी मानसिक शांति मिल सकती है.
लोटस टेंपल
दिल्ली का ये मंदिर कमल के फूल की आकार की संरचना में है. यह ध्यान और चिंतन के लिहाज से काफी बेहतरीन है.
इस्कॉन मंदिर
दिल्ली का इस्कॉन मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है. यह मंदिर भक्ति आध्यात्मिकता का जीवंत केंद्र है.
छतरपुर मंदिर
छतरपुर मंदिर भारत का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर परिसर है. यह मंदिर देवी कात्यायनी को समर्पित है.
बिड़ला मंदिर
बिड़ला मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. सफेद संगमरमर से इस मंदिर का निर्माण किया गया है. भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को यह मंदिर समर्पित है.
प्राचीन हनुमान मंदिर
प्राचीन हनुमान मंदिर बजरंगबली को समर्पित है. इस मंदिर को लेकर लोगों में काफी मान्यताएं हैं. यह मंदिर काफी पुराना है. पांडवों द्वारा स्थापित पांच मंदिरों में से एक यह मंदिर भी माना जाता है.
कालकाजी मंदिर
दिल्ली का कालकाजी मंदिर देवी काली को समर्पित है. नवरात्रि के दौरान यहां पर लोगों की भारी भीड़ लगती है.
अक्षरधाम मंदिर
यमुना नदी के किनारे बना यह मंदिर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है. इस मंदिर की वास्तुकला देखते ही बनती है.
झंडेवालान मंदिर
दिल्ली के करोलबाग स्थित झंडेवालान मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है. यह मंदिर कनॉट प्लेस से भी सिर्फ 3 किलोमीटर की दूरी पर है.
जगन्नाथ मंदिर
दिल्ली के हौज खास में स्थित जगन्नाथ मंदिर भी काफी बेहतरीन है. भगवान जगन्नाथ जी का यह मंदिर काफी भव्य है.