नवरात्रि में करें दिल्ली की इस माता के दर्शन, जिन्हें चढ़ाई जाती है शराब

Apr 05, 2024

देशभर में ऐसे कई मंदिर हैं, जहां पर लोगों की मान्यताओं के अनुसार देवी-देवताओं को शराब का भोग चढ़ाया जाता है.

इन मंदिरों में से एक है दिल्ली का कालीबाड़ी मंदिर. इस मंदिर में माता को शराब का भोग लगाया जाता है.

दिल्ली के बिरला मंदिर के पास स्थित बंगाली समुदाय का मंदिर है, इस मंदिर को कालीबाड़ी मंदिर के नाम से जाना जाता है.

इस मंदिर में माता पार्वती के रौद्र रूप में विराजमान हैं. नवरात्रि के दौरान यहां पर काफी भव्य आयोजन किया जाता है.

ऐसी मान्यताएं हैं कि इस मंदिर को कोलकाता स्थित कालीघाट मंदिर के आधार पर ही बनाया जाता है.

इस मंदिर परिसर में एक काफी विशाल पीपल का पेड़ है, इसको लेकर मान्यताएं हैं कि इसपर धागा बांधने पर मुरादें पूरी होती हैं.

वहीं, इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कमरे की व्यवस्था भी की गई है, जहां वो ठहरते हैं और विश्राम करते हैं.

वहीं, इस परिसर में एक पुराना पुस्तकालय भी है. यहां पर कई सारी पुस्तकें रखी गई हैं.

दिल्ली में स्थित यह मंदिर बंगाली संस्कृति का काफी प्रमुख केंद्र है. यहां पर मनाया जाने वाला दुर्गा पूजा काफी

साल 1935 में सुभाष चंद्र बोस ने इस मंदिर की समिति बनाई थी, जिसके भवन का उद्घाटन मनमाथा मुखर्जी ने किया था.

इस मंदिर में दर्शन करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में लोग आते हैं. ये काफी ही प्रसिद्ध मंदिर है.

यह जानकारी आम मान्यताओं पर आधारित है. ज़ी मीडिया (Zee Media) इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story