दिल्ली के सबसे चर्चित बाजार चांदनी चौक को आखिर किसने बनवाया था?

Zee News Desk
Jun 28, 2024

Delhi

दिल्ली के चांदनी चौक को तो हर कोई जानता होगा.

Chandi Chowk

यहां पर खरीदारी करने के लिए लोग दूसरे शहरों से यहां आते हैं.

Oldest Market

यह इतिहास का काफी पुराना शहर है.

Mughal

दिल्ली का चांदनी चौक मुगलों के समय से प्रसिद्ध है.

Shah Jahan

दिल्ली के चांदनी चौक को मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी बेटी जहांआरा के लिए बनवाया था.

Time Period

इसे 1650 में बनाकर तैयार किया गया था. वहीं यह काफी बड़ा भी है.

Jahanara

जहांआरा बहुत कुशल आर्किटेक्ट थीं. जब बाजार बनाने की बात आई तो इन्होंने इसे बनवाया था.

Shop

चांदनी चौक में लगभग 1560 दुकानें हुआ करती थीं. वहीं यहां तरह-तरह के सामान भी बिकते थे.

Agra

इतना ही नहीं आगरा के जामा मस्जिद को भी जहांआरा ने बनवाया था.

VIEW ALL

Read Next Story