कर्क रेखा को दो बार काटने वाली नदी

Divya Agnihotri
Jun 29, 2024

माही नदी

माही नदी एक ऐसी नदी है जो कर्क रेखा को दो बार काटती है.

पश्चिमी भारत

माही नदी पश्चिमी भारत की प्रमुख नदी है, जिसका उद्गम मध्यप्रदेश के धार जिले के समीप विंध्याचल पर्वत श्रेणी से हुआ है.

महिसागर

माही नदी का प्रचीन नाम महिसागर है. गुजरात के महिसागर जिले का नाम इसी नदी के नाम पर रखा गया है.

लंबाई

माही नदी की कुल लंबाई 583 किमी है.

3 राज्य

माही नदी 3 राज्यों से होकर गुजरती है, जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात का नाम शामिल है. बाद में खंभात की खाड़ी द्वारा अरब सागर में गिरती है.

Tropic of Cancer

कर्क रेखा पृथ्वी पर पूर्व से पश्चिम की ओर चलने वाली एक काल्पनिक देशांतर रेखा है.

दो भाग

कर्क रेखा भारत को लगभग दो बराबर भागों में विभाजित करती है.

8 राज्य

कर्क रेखा गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम से होकर गुजरती है.

मध्य प्रदेश- गुजरात

माही नदी पहली बार कर्क रेखा को मध्य प्रदेश में काटती है और दूसरी बार गुजरात में काटती है.

VIEW ALL

Read Next Story