इस एक गलती से कट सकता है हजारों का चालान

Divya Agnihotri
Jul 01, 2024

ड्राइविंग

राजधानी दिल्‍ली में गलत दिशा में ड्राइविंग करने का बेहद खतरनाक चलन है, जो कई बार एक्सीडेंट की वजह बनता है.

ट्रैफिक पुलिस

ट्रैफिक पुलिस द्वारा गलत दिशा में ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुए चालान काटे जा रहे हैं.

चालान

इस साल 15 जून 2024 तक दिल्ली पुलिस ने गलत दिशा में ड्राइविंग को लेकर 2,500 से अधिक लोगों का चालान काटा है.

250 फीसदी ज्यादा

ये चालान साल 2023 में जारी किए गए चालानों से लगभग 250 फीसदी ज्यादा है.

साल 2023

साल 2023 में गलत दिशा में ड्राइविंग करने को लेकर 732 चालान काटे गए थे.

IGI Airport

गलत दिशा में ड्राइविंग के सबसे ज्यादा मामले IGI Airport में सामने आए, जहां 572 चालान काटे गए.

मयूर विहार

गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालो में मयूर विहार के लोग दूसरे नंबर पर हैं, यहां 344 चालान काटे गए.

मधु विहार

मधु विहार में इस साल 15 जून तक गलत दिशा में गाड़ी चलाने के 339 मामले सामने आए हैं.

कमला मार्केट

कमला मार्केट में गलत दिशा में ड्राइविंग के 215 मामले सामने आए.

VIEW ALL

Read Next Story