Dhanteras 2023: घर में बरकत के लिए इस शुभ मुहूर्त में करें मां लक्ष्मी का पूजन
Divya Agnihotri
Oct 14, 2023
Dhanteras 2023
दिवाली हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है, जो पूरे 5 दिनों तक चलता है, इसकी शुरुआत धनतेरस से होती है.
Dhanteras 2023 Date
धनतेरस का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस साल 10 नवंबर शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा.
पूजा
धनतेरस के धन की देवी मां लक्ष्मी, कुबेर देव और धन्वंतरि की पूजा की जाती है.
खरीदारी
धनतेरस के दिन सोने-चांदी के बर्तन, ज्वेलरी और घर के सामान की खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है.
शुभ मुहूर्त
इस साल खरीदारी का शुभ मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 35 मिनट से शाम 06 बजकर 40 मिनट तक है.
11 नवंबर
त्रयोदशी तिथि 10 नवंबर को 12 बजकर 35 मिनट से शुरू होगी और 11 नवंबर को 01 बजकर 57 मिनट पर समाप्त होगी. अगर आप 10 नवंबर खरीदारी नहीं कर पाते तो आप 11 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट तक खरीदारी कर सकते हैं.
तेरह गुना बढ़ोतरी
ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन खरीदी गई किसी भी चीज, चल-अचल संपत्ति में तेरह गुना बढ़ोतरी होती है.
पूजा का मुहूर्त
धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त 10 नवंबर को शाम 06 बजकर 20 मिनट से 08 बजकर 20 मिनट तक है.
प्रदोष काल
धनतेरस के दिन प्रदोष काल शाम 06 बजकर 02 मिनट से 08 बजकर 34 तक रहेगा, इस समय पूजा करना लाभकारी माना जाता है.