Laughing Buddha: घर की इन जगहों पर भूलकर भी न रखें लाफिंग बुद्धा, वरना हो जाएंगे कंगाल
Zee News Desk
Oct 14, 2023
Laughing Buddha
लाफिंग बुद्धा को घर की खुशहाली, सुख, संपन्नता और समृद्धि के लिए रका जाता है.
Laughing Buddha vastu
ऐसा भी कहा जाता है कि घर में लाफिंग बुद्धा रखने से धन के भंडार कभी खत्म नहीं होते हैं.
Laughing Buddha in house
लाफिंग बुद्धा की मुर्ती को आप घर, ऑफिस या रेस्टोरेंट में किसी भी जगह रख सकते हैं.
Laughing Buddha vastu tips
लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए की लाफिंग बुद्धा की मुर्ती को कहीं भी नहीं रखा जाता है.
Laughing Buddha stutue tips
आइए जानते हैं लाफिंग बुद्धा को रखने का सही तरीका और इसको घर में किन जगहों पर रखना चाहिए.
Vatu shastra
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, लाफिंग बुद्धा की मुर्ती को घर के मुख्य द्वार के सामने कम से कम 30 इंच की ऊंचाई पर रखना चाहिए.
Height of Laughing Buddha
मुर्ती के लिए सही ऊंचाई 30 इंच से उपर और 32.5 इंच से लगभग कम होना चाहिए.
Do not keep laughing buddha in house
इसके अलावा आप इस मुर्ती को घर के पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं क्योंकि इस स्थान को परिवार के सौभाग्य का स्थान कहा जाता है.
Main gate
आपको एक बात का ध्यान देना है कि जब आप लाफिंग बुद्धा को अपने घर में रखें तो इसका फेस घर के दरवाजे के सामने रखें ताकी जब कोई घर में घुसे तो उसकी सबसे पहली नजर लाफिंग बुद्धा पर पड़े .
Negative vibes
लाफिंग बुद्धा को घर के मुख्य द्वार पर रखने से घर में आने वाली नकारात्मक उर्जा खत्म हो जाती है.
Study table
ऐसा भी माना जाता है कि लाफिंग बुद्धा को बच्चों की स्टडी टेबल पर रखेने से बच्चों की पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ती है.
Money tips
घर में लाफिंग बुद्धा की मुर्ती को रखने से आप कभी कंगाल नहीं हो सकते हैं.
Laughing buddha statue
आपको बता दें कि घर में कुछ ऐसी जगह भी है जहां लाफिंग बुद्धा की मुर्ती को नहीं रखना चाहिए.
Vastu tips
वास्तु के अनुसार घर के किचन, डाइनिंग एरिया, बेडरूम या टॉयलेट के आस-पास लाफिंग बुद्धा को बिल्कुल नहीं रखना चाहिए और इसको सीधे जमीन पर रखने की भी गलती न करें इसको रखने के लिए मेज और टेबल का इस्तेमाल करें.