Beauty tips: स्किन के ग्लो को बढ़ने के लिए अपनाएं ये असरदार नुस्खे

Zee News Desk
Oct 17, 2023

Chemical Products

नेचुरल ग्लो पाने के लिए आप केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. जिससे चेहरे को कई नुकसान होते हैं

Homemade Remedies

चेहरे को चमकदार और ग्लोइंग बनाने के लिए आप घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं.

Besan

बेसन चेहरे से डेड स्किन हटाने में मदद करता है. आप बेसन को पानी में मिलाकर 4-5 मिनट तक धोएं ऐसा करने से आपके चेहरे पर ग्लो आएगा.

Raw Milk

कच्चे दूध को कॉटन से चेहरे पर लगाएं, यह चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

Cucumber

खीरा आपकी स्किन को ठंडक प्रदान करता है और हाइड्रेट भी करता है.

Honey

शहद लगाने से चेहरे की चमक बढ़ती है. इसे लगाकर कुछ मिनट बाद धो लें. इससे स्किन स्मूथ हो जाती है.

Multani Mitti

मुल्तानी मिट्टी सबसे पुराना और अच्छा नुस्खा है. आप इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें इससे चेहरा ग्लो करने लगेगा.

Gulab Jal

रात को सोने से पहले चेहरे को धोकर गुलाब जल लगाएं. इससे आपकी त्वचा खिली-खिली रहेगी.

Avoid Sun exposure

चेहरे की रंगत को बरकरार रखने के लिए धूप में निकलने से बचें.

VIEW ALL

Read Next Story