भूलकर भी घर के आसपास न लगाएं ये पौधे, खिंचे चले आएंगे सांप

Zee News Desk
Apr 08, 2024

आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि पौधे के बेहद ही शौकीन होते है. इसलिए वह अपने घर को सजाने के लिए घर में तरह-तरह के पेड़-पौधे लगाते है.

लेकिन क्या आप जानते है कि कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जिन्हें घर पर लगाने से सांप खीचे चले आते है.

Harsingar Plant

वैसे देखा जाए तो हरसिंगार का पौधा हमारे शरीर में कई तरह की बीमारियों को दूर करता है, लेकिन घर पर इसे लगाने से सांप खीचे चले आ सकते है.

Jasmine Plant

जैस्मिन का पौधा देखने में काफी खूबसूरत होता है, लेकिन इस पौधै को घर में लगाने से सांप भी खीचे चले आ सकते हैं.

Lemon Tree

नींबू के पेड़ की खूशबू सांपों की काफी प्रिय होती है. इसलिए इसकी महक से सांप खीचे चले आ सकते हैं.

Cypress tree

सरु का पेड़ की महक भी सांपों को खूब भाती है. इसलिए इस पेड़ को अपने घर या फिर गार्डन में नहीं लगाना चाहिए.

Clove Plants

लौंग के पौधे की महक काफी स्ट्रॉंग होती है. जिसकी वजह से सांप खीचे चले आ सकते हैं.

इन पेड़ों की लगाने से सांप खीचे चले आ सकते हैं इसलिए इन पेड़ों को घर के आस-पास नहीं लगाना चाहिए.

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story