Noida Elevated Road Close: नोएडा सेक्टर 18 से 60 जानें वाले वाहन चालक अगले 3 महीने करें इन रास्तों का इस्तेमाल

Apr 08, 2024

3 महीने बंद रहेगी एलिवेटेड रोड

नोएडा सेक्‍टर 18 से सेक्‍टर 60 की ओर जाने वाले लोगों के लिए काम की खबर है. मरम्मत कार्यों की वजह से एलिवेटेड रोड अगले तीन महीने के लिए बंद रहेगी. पहले चरण का काम पूरा होने में 45 दिन का समय लगेगा.

मरम्मत कार्य

एलिवेटेड रोड पर पुरानी सड़क को उखाड़कर नई सड़क बिछाने का काम किया जाना है, जिसकी वजह से नोएडा सेक्टर-18 से लेकर एनटीपीसी लूप तक सड़क 3 महीने बंद रहेगी.

डायवर्जन होगा लागू

एलिवेटेड रोड मरम्मत कार्य होने की वजह से ट्रैफिक को नीचे की ओर डायवर्ट किया जाएगा. वाहन चालक एलिवेटेड रोड के नीचे से निकलेंगे या एनटीपीसी लूप से चढ़कर फिर सेक्टर-60 के सामने उतर सकेंगे.

सेक्टर 18 से करें इस रास्तें का प्रयोग

सेक्टर 18 से एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर 60 की ओर जाने वाले वाहन एलिवेटिड रोड के नीचे से निठारी, सैक्टर 31,25 चौक, एनटीपीसी चौक, गिझौड़ चौक होकर जा सकते हैं.

अट्टापीर से जाने वालों के लिए ऑप्शन

अट्टापीर/रायरेजीडेन्सी चौक से एलिवेटिड होकर जाने वाले वाहन डीएम चौक, जलवायु विहार, मोदी मॉल, एडोब चौक से सेक्टर 54 चौकी तिराहा होकर जा सकते हैं.

डीएनडी से करें इन रास्तों का इस्तेमाल

डीएनडी से रजनीगंधा अंडरपास होकर सेक्टर 04/19 से यू-टर्न कर रायरेजीडेन्सी चौक से एलिवेटिड होकर जाने वाले वाहन स्टेडियम चौक, सेक्टर 12,22.56 तिराहा, सेक्टर 57 चौक होकर जा सकते हैं.

फिल्मसिटी से जाने वाले वाहन

फिल्मसिटी से सेक्टर 18/एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन, महामाया फ्लाई ओवर से पूर्व लेफ्ट टर्न कर सेक्टर 37, सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर जा सकते हैं.

ग्रेटर नोएडा के लिए

ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37. सिटी सेंटर, होशियारपुर होकर जा सकते हैं.

कालिंदी बॉर्डर से ये विकल्प

कालिंदी बॉर्डर दिल्ली से सेक्टर 18/एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर जा सकते हैं.

स्टेडियम चौक से

स्टेडियम चौक, मोदी मॉल/स्पाईस मॉल से डिग्री कॉलेज /शशिचौक की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 31.25 चौक से लेफ्ट टर्न कर सर्विस रोड होकर एनटीपी /इस्कॉन मन्दिर के सामने से यू-टर्न लेकर जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story