मुमताज की मौत के बाद शाहजहां ने अपनी ही बेटी से कर ली थी शादी?

Apr 08, 2024

मुगल वंश के 5वें शहंशाह

मुगल वंश के 5वें शहंशाद शाहजहां अपने काल में न्यायप्रियता और वैभवविलास के लिए काफी प्रसिद्ध रहे.

काफी रहा है मशहूर

इतिहास में इनका नाम कई कारणों से मशहूर रहा. शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की मौत के बाद ताजमहल बनवाया.

बेटी से शादी की अफवाह

वहीं, इतिहास के पन्नों में एक ये भी अफवाह दबी हुई है कि शाहजहां ने अपनी ही बेटी से शादी कर ली थी.

ट्रैवल इन द मुगल एम्पायर किताब

फ्रेंच इतिहासकार फ्रांसुआ बर्नियर ने अपनी किताब 'ट्रैवल इन द मुगल एम्पायर' में इस बात का जिक्र किया कि शाहजहां जहांआरा से काफी प्रेम करते थे.

जहांआरा-शाहजहां का संबंध

बर्नियर अपनी किताब में लिखते हैं कि कुछ इतिहासकारों ने शाहजहां और जहांआरा के बीच संबंधों की अफवाह साबित करने की कोशिश की.

उनके स्तर का नहीं मिला पुरुष

वहीं, कुछ इतिहासकारों का कहना है कि जहांआरा इसलिए कुंआरी रहीं क्योंकि उन्हें अपने स्तर का पुरुष नहीं मिला. इसलिए वो कुंआरी रहीं.

काफी सशक्त महिला थीं

जहांआरा अपने दौर की काफी सशक्त महिला थीं. उनके पास काफी दौलत थी. शाहजहां की ओर से भी उन्हें काफी तौहफे और दौलत मिलते थे.

बनवाएं काफी नक्शे

जहांआरा काफी चतुर महिला थीं. उन्हीं की देखरेख में शाहजहांनाबाद का निर्माण हुआ था. उनकी देखरेख में कई नक्शे बने थे.

शादी की नहीं मिलती जिक्र

इस बात की कहीं जिक्र नहीं मिलती कि जहांआरा और शाहजहां की कभी शादी हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story