दशहरा के दिन इस पानी से नहाने पर मिलेगा ऐश्वर्या राय जैसी खूबसूरती

Zee News Desk
Oct 20, 2023

Dussehra

हिंदू धर्म में दशहरा का खास महत्व होता है. इस बार ये विशेष दिन 24 अक्टूबर 2023 को मनाया जाएगा.

Turmeric in bathing

वहीं, विजयदशमी के दिन नहाने के पानी में ये एक चीज मिलाकर नहाने से आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है.

Haldi

ऐसा माना जाता है कि दशहरा के दिन नहाने के पानी में हल्दी डालकर नहाना बहुत अच्छा होता है. एसा करने से इंसान को देवगुरु बृहस्पति के आर्शीवाद मिलते हैं.

Haldi benefits

शास्त्रों में हल्दी का बहुत ही महच्व माना गया है. हिंदू धर्म में हल्दी का इस्तेमाल हर शुभ काम और पहर पूजा पाठ में किया जाता है.

Jyotish shastra

ज्योतिष के मुताबिक नहाने के पानी में हल्दी मिलाने से आभामंडल शुद्ध होता है और आपके आस-पास की नकारात्मकता दूर होती है.

Antiseptic properties

हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. ऐसे में हल्दी को पानी में मिलाकर नहाने से शरीर स्वस्थ बना रहता है.

Injury on your body

वैसे आप दशहरा के दिन के अलावा भी आप हल्दी के पानी से नहा सकते हैं. ऐसा करने से आपके शरीर पर लगी कोई चोट भी ठीक हो जाती है.

Color of turmeric

माना जाता है कि हल्दी का रंग फसे गुरु ग्रह बृहस्पति से जोड़ता है.

Turmeric water

ऐसा भी कहा जाता है कि हल्दी के पानी से नहाने पर शरीर से जुड़े मुहासे, दाग, धब्बे दूर हो जाते हैं. साथ ही त्वचा स्वच्छ रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story