दिल्ली गुरुग्राम को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेसवे पर है देश के सबसे ज्यादा टोल बूथ

Deepak Yadav
Jul 10, 2024

Dwarka Expressway

द्वारका एक्सप्रेसवे पर तकरीबन 34 टोल प्लाजा के बूथ बनाए जाएंगे.

जिसके बाद यह एक्सप्रेसवे देश का सर्वाधिक बूथ टोल वाला एक्सप्रेसवे बन जाएगा.

वहीं इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई की बात करें तो इसकी कुल लंबाई 28 किलोमीटर हैं.

Toll

खबरों के अनुसार यहां पर 25 सालों तक टोल वसूला जाएगा.

वहीं अमूमन किसी दूसरे अन्य हाईवे पर टोल 15 से 20 सालों तक वसूला जाता है.

Service Lane

वहीं इस एक्सप्रेसवे पर मुख्य लेन और 8 सर्विस लेन है.

द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर का हिस्सा ऑपरेशनल है.

Part Elevated

वहीं यह सिंगल पिलर पर बना एक्सप्रेसवे है और इसका ज्यादातर हिस्सा एलिवेटेड है.

VIEW ALL

Read Next Story