एल्विश यादव ने किया बिग बॉस का सिस्टम हैंग, कई बड़े सितारों को पीछे छोड़ निकले आगे

Final

बिग बॉस ओटीटी के सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है.

New Record

जिसे एल्विश यादव ने जीतकर एक नया इतिहास बना दिया है.

The Only Person

बिग बॉस में ऐसा करने वाले वह इकलौते इंसान बन गए है.

Wild Card

बिग बॉस के इतिहास में यह पहली दफा है कि जब कोई वाइल्ड कार्ड बिग बॉस का फाइनल जीता हो.

Top 5

इससे पहले कोई भी खिलाडी जीतना तो दूर टॉप 5 में भी नहीं पहुंचा था.

Loud Bang

इस बार बिग बॉस में दो यूटूबर्स में जोरदार टक्कर देखने को मिली थी.

Votes in Crores

जिसमें एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान दोनों को करोड़ों में वोट भी मिले.

System

लेकिन एल्विश का सिस्टम लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था, जिसके कारण अभिषेक मल्हान को पछाड़ते हुए उन्होंने जीत हासिल कर ली.

Reward

एल्विश यादव को इनाम के तौर पर 25 लाख रुपये और चमचमाती ट्रॉफी भी दी गई.

VIEW ALL

Read Next Story