इन मूलांक के लोगों का होता है तेज दिमाग करते है सभी के दिलों पर राज

Importance

अंकशास्त्र के अनुसार देखा जाए तो जन्म की तारीख का जीवन में बहुत महत्व होता है.

Date of Birth

जन्म तारीख के ही हिसाब से ही व्यक्ति का मूलांक बनाता है.

Mulank 2

जिन लोगों का जन्म महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को आता है, उनका मूलांक 2 होता है.

Calm Nature

मूलांक 2 के जातकों का स्वभाव बहुत ही शांत होता है और ये जातक सुंदर लोगों की तरफ जल्दी आकर्षित हो जाते हैं.

Rich In Mind

मूलांक 2 जातक मन के धनी माने जाते हैं, इन लोगों को बौद्धिक कार्यों में जल्दी सफलता मिलती हैं, यह लोग विपरीत परिस्थिति में बिल्कुल परेशान नही होते है.

Expert in Adding Money

जिन भी लोगों को मूलांक 2 होता है वह धन जोड़ने में माहिर होते हैं. वह नौकरी के साथ-साथ व्यापार में भी खूब नाम कमाते हैं. संगीत, लेखन, कला, गायन, आदि क्षेत्रों में भी ये अच्छा करते हैं.

Qualities to Be A Politician

मूलांक 2 के जातकों की अच्छी छवि होती हैं जिसके कारण इनमें राजनेता बनने के अच्छे गुण होते है.

Lack of Confidence

जिन भी लोगों का मूलांक 2 होता हैं, उनके कुछ जातकों में आत्मविश्वास की कमी रहती है. ये तुरंत निर्णय नहीं ले पाते. से जल्दी से अपने दिल की बात किसी से नहीं कह पाते.

अगर मूलांक 2 के लोग यदि भविष्य में कोई भी बड़ा कदम उठाते हैं, जो कि इनके लिए तिथियां काफी अच्छी मानी जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story