जानें कहां-कहां यातायात के लिए शुरू हो चुका है दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

Deepak Yadav
Sep 10, 2024

Delhi Mumbai Expressway

दिल्ली से हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को दिवाली तक एक्सप्रेसवे का तोहफा मिलने वाला है. इसके लिए लोगों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

लोग अब ट्रेन के बजाय कार से सुविधाजनक ढंग से अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे. एनएचएआई के अनुसार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में 845 किमी. सेक्शन अगले महीने तैयार हो जाएगा.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 1,386 किलोमीटर लंबा है और यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे भी है. जिसका निर्माण कुल नौ फेज में किया जा रहा है. इसका तकरीबन 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

Delhi to Vadodara

दिल्ली से वडोदरा तक 845 किमी का काम तकरीबन पूरा हो चुका है. थोड़ा बहुत काम बचा हुआ है, जो कि अगले महीने तक खत्म हो जाएगा. इसका एक्सप्रेसवे का काम अगस्त तक पूरा होना था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते पूरा नहीं हो पाया है.

अब यह अगले महीने यानी की अक्टूबर में पूरा होना है, जिसका मतलब कि यह दिवाली तक पूरा हो जाएगा. वहीं दिल्ली से दौसा सवाई माधोपुर 293 किमी. लंबा एक्‍सप्रसेव ट्रैफिक के लिए खोला जा चुका है.

झलावर-रतलाम-एमपी, गुजरात बॉर्डर 245 किमी के एक्सप्रेसवे पर यातायात पहले ही शुरु किया जा चुका है. इसके अलावा सवाई माधोपुर से झलावर से 159 किनी और एमपी, गुजरात बॉर्डर से वड़ोदरा 148 किमी. दोनों फेज अगले महीने तैयार हो जाएंगे.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हरियाणा के सोहना से शुरू होकर राजस्थान से मध्य प्रदेश होकर महाराष्ट्र तक जाएगा. वहीं इससे , किशनगढ़, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, भोपाल, उज्जैन, जयपुर, अजमेर, इंदौर, सूरत और आसपास के शहरों से कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी.

दिल्ली से वडोदरा तक तकरीबन 1300 किलोमीटर है. एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद दूरी घटकर 900 किलोमीटर रह जाएगी. इस तरह तकरीबन 400 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story