Festive Shopping: त्योहारी सीजन में अपनाएं ये 15 टिप्स, शॉपिंग होगी सस्ती और सेविंग भरपूर
Zee News Desk
Oct 02, 2023
Shopping List
बाजार निकलने से पहले जरूरी सामान की लिस्ट जरूर बना लें. मार्केट में दिख रही हर चीज खरीदने से आपकी जेब पर गैर जरूरी बोझ बढ़ जाता है.
Saving Tips
पति-पत्नी में जो भी किफायती खरीदारी करता हो, उसे ही शॉपिंग करने के लिए भेजें. इससे आपकी सेविंग भी होगी.
Festival Shopping
खरीदारी करते समय बच्चों को मार्केट में न ले जाएं. कई बार बच्चों की जिद पर आप अनावश्यक चीजें खरीदकर ज्यादा खर्च कर देते हैं.
Buy goods in bulk
थोक में सामान खरीदने पर सस्ता मिलता है, लेकिन अगर इस्तेमाल कम है तो एक साथ कभी न खरीदें, क्योंकि के बार ज्यादा समय तक रखने से सामान खराब हो जाता है.
Shopping any particular store
किसी पर्टिकुलर स्टोर पर खरीदारी के वक्त वहां के रिवार्ड कार्ड का इस्तेमाल करें. इससे आपके शॉपिंग बिल में कटौती हो जाती है.
Super market
सुपर मार्केट और स्टोर्स से सिर्फ पैकिंग देखकर महंगी सब्जियां और फल न खरीदें. आप स्थानीय बाजारों में इसे कम दाम पर खरीदकर सेविंग कर सकते हैं.
Water bottle
शॉपिंग के लिए घर से निकलते वक्त पानी की बोतल साथ रख लीजिए तो जरूरत पड़ने पर आपको पानी खरीदना नहीं पड़ेगा.
Avoid buying ready to eat products
रेडी टू ईट प्रोडक्ट खरीदने से बचें. ये महंगे होने के साथ ही आपकी सेहत के लिए भी ठीक नहीं होते हैं. सही रहेगा अगर इन्हें तुरंत पकाकर सर्व किया जाए.
Online Shopping
घर के पुरुष सदस्य अगर जल्दबाजी में रहते हैं तो ये मुमकिन है कि वे बाजार में सामन के रेट में मोलतोल न करें और नाहक ही ज्यादा खर्च कर दें.
Branded products
अगर इस्तेमाल कम करना है तो हमेशा ब्रांडेड प्रोडक्ट खरीदने पर ज्यादा खर्च न करें. इसकी जगह कुछ सस्ती चीज खरीद सकते हैं.
Soap and shampoo
साबुन, शैंपू, क्लीनिंग प्रोडक्ट जल्दी खराब नहीं होते और रेगुलर यूज भी होता है. इसे ज्यादा मात्रा में खरीदना किफायती हो सकता है.
Online Shopping site
अच्छा हो कि ऑनलाइन शॉपिंग करें, क्योंकि ऐसा करने में आने जाने पर होने वाले खर्च बचेगा. साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग पर छूट मिलती है.
Online Shopping Sale
बिना देखें परखे सिर्फ सेल लिखा देखा खरीदारी न करें. सस्ते के चक्कर में खराब क्वालिटी का सामान खरीदने से आपका पैसा बर्बाद हो सकता है.
Piggy bank
बाजार से आने के बाद फुटकर एक गुल्लक में डालना शुरू करें. हर सुबह घर से निकलते वक्त समय आपके वॉलेट में फुटकर नहीं होना चाहिए. कुछ समय बाद इसमें अच्छी राशि एकत्र हो जाती है.