Chaudhary Bansi Lal Jayanti

हर साल 26 अगस्त का दिन चौधरी बंसीलाल जयंती के रूप में मनाया जाता है.

Zee News Desk
Aug 26, 2023

Eminent Leaders of the Country

चौधरी बंसीलाल देश के जाने माने नेता में से एक थे.

Electricity in Every Village

बंसीलाल के सीएम कार्यालय में वर्ष 1970 में हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया था. जिसके हर गांव में बिजली पहुंच गई थी.

President’s Rule

चौधरी बंसीलाल के शासन में आने से पहले हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था. इसे हरियाणा की कमान राव बिरेंद्र सिंह ने 224 दिन संभाली थी.

चौधरी बंसीलाल ने तीन बार हरियाणा का कार्यकाल संभाला था. प्रथम कार्यकाल: 22 मई 1968 से 30 नवंबर 1975 (कांग्रेस), द्वितीय कार्यकाल: 5 जुलाई 1985 से 19 जून 1987 (कांग्रेस), तृतीय कार्यकाल: 11 मई 1996 से 23 जुलाई 1999 (एचवीपी)

बंसीलाल के ऐसे कई किस्से भी हैं, जिनके लिए वह जाने जाते हैं. आइए बताते हैं उनको हमेशा याद रखे जाने वाले किस्से.

Lesson to the Masters

मास्टरों की मरोड़ निकालने का काम भी चौधरी बंसीलाल ने ही किया था. यह किस्सा तब चला था, जब बंसीलाल ने अध्यापकों के दूर-दूर तबादले कर दिए थे. इसके चलते अध्यापकों ने आंदोलन भी किया था मगर बंसीलाल झुके नहीं, जिसके बाद चुनावों में उन्हें अध्यापकों का गुस्सा झेलना पड़ा था.

President of Bhiwani Bar Association

26 अगस्त 1927 में जन्मे बंसीलाल राजनीति में आने से पहले वकालत करते थे. वह भिवानी बार एसोसिएशन के प्रधान भी रहे.

Road Delivery Credit

हर गांव में बिजली की तरह सड़क पहुंचाने का श्रेय भी बंसीलाल को ही जाता है. हालांकि इंदिरा गांधी ने पंजाब से अलग होकर अस्तित्व में आए हरियाणा को विशेष आर्थिक सहयोग दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story