4 विकेटकीपर बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप के लिए ठोकी दावेदारी, दिनेश कार्तिक ने बढ़ाया सिरदर्द

Zee News Desk
Apr 18, 2024

टी20 वर्ल्ड कप इसी साल जून के महीने में खेला जाएगा. जिसकी मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज करेगा.

वहीं वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन भी अभी होना है. जिसके लिए 4 भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों नें अपनी ठोस दावेदारी भी पेश की हैं.

इन विकेटकीपर बल्लेबाजों का प्रदर्शन अभी तक खेले गए मुकाबलों में काफी कमाल का रहा हैं.

आइए जानते हैं इन विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में.

Sanju Samson

राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन की भी बल्ला इस आईपीएल में जमकर चल रहा है. संजू ने खेली गई 7 मैचों की 6 पारियों में 66 के औसत से 264 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 फिफ्टी भी निकली है. उन्होंने अपने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही वर्ल्ड कप में मजबूत दावेदारी पेश की है.

Dinesh Karthik

38 वर्षीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय काफी कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 35 गेंदों पर 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. कार्तिक ने 7 मैचों की 6 पारियों में 75.33 की औसत से 226 रन बनाए हैं.

Rishabh Pant

30 दिसंबर 2022 को भयानक एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौट आए हैं. ऋषभ पंत ने अभी तक आईपीएल में 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 156.72 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट और 35.00 की औसत से 210 रन बनाए हैं.

Kl Rahul

एलएसजी के कप्तान केएल राहुल का बल्ला भी इस साल आईपीएल में जमकर चल रहा हैं. इस आईपीएल अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 34 की औसत से 204 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.77 का रहा है, लेकिन राहुल की दावेदारी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है.

VIEW ALL

Read Next Story