सावधान! ये खूबसूरत फूल रोक सकता है आपके दिल की धड़कने, डॉक्टर भी देते हैं दूर रहने की सलाह

Nikita Chauhan
Oct 22, 2023

फॉक्सग्लोव पौधा-

ये फूलों वाला पौधा फॉक्सग्लोव दुनियाभर में मशहूर है और यह हार्ट अटैक की वजह भी बन सकता है.

डॉक्टर की चेतावनी-

इस पौधे को लेकर एक्स पर्ट्स चेतावनी भी देते है.

यहां पाया जाता है पौधा-

यह पौधा यूरोप और एशिया में पाया जाता है. फॉक्सग्लोव पौधा, जिसे वैज्ञानिक रूप से डिजिटलिस के नाम से जाना जाता है.

हर्बल चिकित्सा-

ये एक खास फूल वाला पौधा है जो अपने सुंदर, ट्यूबलर फूलों और हर्बल चिकित्सा के इतिहास के लिए भी दुनियाभर में मशहूर है.

विभिन्न रंग-

यह फूल गुलाबी, बैंगनी और सफेद रंग में पाया जाता है. इसका आकार तुरही के फूलों की तरह दिखता है.

दिल के लिए हानिकार-

फॉक्सग्लोव न केवल अपनी सुंदरता बल्कि, ये एक प्रकार का कार्डियक ग्लाइकोसाइड भी है जो हृदय पर एक शक्तिशाली प्रभाव डालता है.

एक्सॉपर्ट्स की राय-

इस पौधे को लेकर एक्स पर्ट्स का कहना है कि फॉक्सग्लोव्स में कार्डियक ग्लाइकोसाइड्स नामक बेहद शक्तिशाली यौगिक पाया जाता है.

एक्स पर्ट्स का आगे कहना है कि इस पौधे से हृदय की मांसपेशियों पर ‘कार्डियक’ और ‘ग्लाइकोसाइड्स’ यह संकेत देते हैं.

पौधे का हार्ट पर सीधा असर-

एक्सकपर्ट्स के अनुसार, सभी फॉक्सग्लोव प्रजातियां कार्डियक ग्लाइकोसाइड्स की कुछ मात्रा का उत्पादन करती हैं, जैसे कि डिगॉक्सिन और सोडियम-पोटेशियम पंप को बहुत कसकर बांधते हैं, जिससे इसे बाधित होता है.

इससे हृदय कोशिकाओं के अंदर एक रासायनिक समस्याओं का एक समूह उत्पन्न हो जाता है जिसकी वजह से हृदय अचानक बहुत अधिक और बहुत तेज गति से धड़कने लगते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story