Gold Prize: धनतेरस और दिवाली पर गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका, मिलेगा इतना सस्ता

Zee News Desk
Sep 28, 2023

Diwali 2023

दिवाली के एक या दो महीने पहले से सोने के दाम बढ़ने या घटने लगते हैं.

Gold price in dewali

भारत में ज्यादातर लोग दिवाली के समय ही सोना खरीदना पसंद करते हैं.

Gold price in diwali 2023

आपको बता दें कि बीते दो महीने में सोने की कीमत 2400 रुपये कम हुई है. जिसके बाद सोना देश में 6 महीने के लोअर लेवल पर आ गया है.

Dollar exchange

इसका मुख्य कारण है डॉलर इंडेक्स में तेजी आना और बॉन्ड यील्ड में इजाफा होना है.

Dhanteras 2023

ऐसा भी कहा जा रहा है कि दिवाली से पहले गोल्ड 2500 रुपये और सस्ता हो सकता है.

Gold Price fall

सोना सस्ता होने कारण डॉलर इंडेक्स में उछाल बताया जा रहा है.

Gold price in india

मौजूदा आकड़ों के अनुसार इस समय डॉलर इंडेक्स 106.70 पर कारोबार कर रहा है. जो कि कुछ हफ्तों पहले 102 से 103 डॉलर पर था.

Dollar index increase

एक्सपर्ट्स के अनुसार डॉलर इंडेक्स में जब उछाल आता है तो गोल्ड की डिमांड में काफी कमी देखने को मिलने लगती है.

Gold and silver

डॉलर इंडेक्स में इजाफा होने का असर सोने और चांदी के दामों पर देखने को मिलता है.

Gold in dhanteras

अगर डॉलर इंडेक्स 110 के लेवल पर आ गया तो भारत में धनतेरस तक गोल्ड इस समय के मौजूदा दाम से 2500 रुपये कम हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story