दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी!जल्द दौड़ने वाली है रेपिड रेल

Zee News Desk
Apr 11, 2024

Delhi Metro

दिल्ली में अभी तक मेट्रो ही देखने को मिलता था.

Rapid Rail

लेकिन अब यहां रेपिड रेल को भी आप देख सकते हैं.

New Ashok Nagar

2025 के शुरुआत में न्यू अशोक नगर के पास एक तरफ रेपिड रेल तो दूसरी तरफ मेट्रों एक दीसरे के ऊपर से गुजरते हुए दिख सकते हैं.

Ghaziabad

ऐसा ही गाजियाबाद में भी होने वाला है. वहां पर भी ये दोनो ट्रेनें एक दूसरे के ऊपर से गुजरेंगी.

Sarai Kale Khan

वैसे आप इन दोनों ट्रेनों को आनंद विहार और सराय काले खां में एक दूसरे को क्रॉस करते हुए नहीं देख पाएगें.

Anand Vihar

ऐसा इसलिए क्योंकि, यहां पर आनंद विहार में रैपिड रेल का स्टेशन जमीन के अंदर है. वहीं मेट्रो का स्टेशन ऊपर है.

Rapid Rail Project

इस प्रोजेक्ट को शक्ल देने के लिए 2025 की शुरुआत में RRTS के दिल्ली सेगमेंट का ट्रायल रन किया जाएगा.

Rapid Rail Station

दिल्ली में यह 14 किलोमीटर में है. इसमें आनंद विहार, सराय काले खान, न्यू अशोक नगर और जंगपुरा स्टेशन शामिल हैं.

Metro Station

वहीं दिल्ली में रेपिड रेल का स्टेशन मेट्रो स्टेशन के पास ही बनेगा. इसे लोगों को एक से दूसरे ट्रांसपोर्ट को बदलने समस्या न हो.

NCRTC

इस रेपिड रेल को NCRTC ( नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) बनाएगी.

RRTS

बता दें कि आनंद विहार RRTS स्टेशन 297 मीटर लंबा और 35 मीटर चौड़ा होगा.

Facility

वहीं यहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए 3 लिफ्ट, 5 एस्केलेटर और 2 प्रवेश/निकास द्वार बनाए जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story