Delhi DTC Ticket: घर से निकलने से पहले WhatsApp पर बुक करें बस का टिकट, सफर होगा आसान

Nikita Chauhan
Apr 12, 2024

Delhi DTC Ticket

दिल्ली सरकार ने डीटीसी बस में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर बस टिकट शुरू कर दी है.

फोन से करें टिकट बुक

अगर आप ऑफिस जाने के लिए घर से निकलते वक्त लेट हो गए हैं तो घर से आप अपने मोबाइल फोन से टिकट बुक कर सकते हैं.

फायदा

दिल्ली की DTC बस की ई टिकट की ये सुविधा लोगों के लिए काफी आरामदायक होने वाली है.

इस दिन से होगा शुरू

DTC बस की ई टिकट का नया फीचर 10 अप्रैल, 2024 से शुरू कर दिया गया है.

यहां करें संपर्क

DTC बस का टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को +918744073223 इस नंबर पर WhatsApp मेसेज पर Hi लिखना है.

ऐसे होगी टिकट बुक

बता दें कि WhatsApp चैटबॉट के जरिए ये टिकट आसानी से बुक होगा. ये दिखने में थोड़ा DMRC के टोकन की तरह होगा.

इसके लिए यात्रियों को WhatsApp चैटबॉट का इस्तेमाल करना होगा.

इसमें यात्री अपने हिस्सा से भाषा भी चुन सकते हैं.

भाषा चुनने के बाद आपके पास तीन ऑप्शन आएंगे. टिकट बुक, डाउनलोड करें और भुगतान

आपको टिकट बुकिंग पर जाकर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपको अपना रूट चुनना होगा.

इसमें आप AC और नॉन AC भी चुन सकते हैं.

इसके बाद कितने टिकट चाहिए वो चुने.

सबसे आखिर में UPI या कार्ड से पेमेंट करें और टिकट डाउनलोड करें.

कब तक रहेगा मान्य

WhatsApp पर खरीदा गया टिकट दिए गए समय तक ही मान्य रहेगा.

VIEW ALL

Read Next Story