The Cafe Stone in Mehrauli: क्या आप भी हैं सुकून की तलाश में तो पहुंच जाए The Cafe Stone, कुतुब मीनार के शानदार नजारों का उठाएं लुफ्त

Nikita Chauhan
Apr 12, 2024

इन व्यंजन का ले सकते हैं मजा

The Cafe Stone में आप शाम के वक्त चाय, कॉफी, मफिन, सैंडविच, बर्गर और कुलचा का मजा उठा सकते हैं.

कुतुब मीनार का नजारा

यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल के पास होने से यहां से कुतुब मीनार का भी शानदार नजारा देखने को मिलता है.

50 से अधिक संरचनाए

The Cafe Stone के आपपास में 50 से ज्यादा एतिहासिक संरचनाएं बनी हुई है.

द गार्डन कैफे

महरौली के पार्क में बने इस कैफे को लोग 'द गार्डन कैफे' के नाम से भी जानते हैं.

दिल्ली के युवा

दिल्ली के महरौली इलाके में बने इस कैफे ने सबसे ज्यादा दिल्ली के युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल कैफे

The Cafe Stone का क्रेज इन दिनों सबसे ज्यादा युवाओं में देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर यह कैफे काफी वायरल है.

एतिहासिक इमारत

महरौली में बनी इस एतिहासिक इमारत और पार्क को आकर्षित दिखाने के लिए गोलाकर विरासत कैफे की तरह इस्तेमाल किया गया है.

The Cafe Stone

द कैफे स्टोन में आप इतिहासिक स्मारकों और झिल के लुभावने नजारों के साथ भोजन का आनंद उठा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story