गाजियाबाद से नोएडा का सफर कुछ ही घंटो में होगा तय

Zee News Desk
Apr 15, 2024

Shahberi flyover

लोगों को शाहबेरी पर लगने वाले जाम से जल्द ही निजात मिलने वाला है.

Greater Noida Authority

वहीं इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फ्लाईओवर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.

Noida Airport

बता दें कि इस फ्लाईओवर के बन जाने से गाजियाबाद के लोगों को नोएडा एयरपोर्ट पहुंचने में कम समय लगेगा.

Ghaziabad

यह रोड गाजियाबाद से गौतमबुद्धनगर को जोड़ती है.

Hapur and Delhi

इसके साथ ही यह हापुड़ और दिल्ली के लोगों के अपनी जगह तक पहुंचने में मदद करेगा.

flyover

ऐसे में इस रास्ते को फ्लाईओवर बनाने की तैयारी प्राधिकरण ने शुरू कर दी है.

Jaam

ऐसा करने से जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सकता है.

Road

इस सड़क के किनारे फर्नीचर बार, कई सोसायटी और गांव बसे हुए हैं.

Road Jaam

ऐसे में इस जगह पर हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है.

Survey

इसको लेकर प्राधिकरण ने सर्वे करना शुरू कर दिया है. सर्वे के बाद ही समस्या को दूर करने का पता लगाया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story