Interesting Fact: भारत का ऐसा गांव, जहां 4 बजे दिखने लगता है सूरज

Zee News Desk
Apr 15, 2024

Weird News

भारत में कई ऐसी अजीबोगरीब चीजें हैं, जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा.

Sunrise

आज हम आपको ऐसे गांव के बारे में बताते है, जहां सूरज तड़के चार बजे ही निकल आता है.

Dong Village

डोंग नाम का यह गांव अरुणाचल प्रदेश में स्थित हैं और वालोंग शहर से 7 किलोमीटर दूर ऊंचाई पर स्थित है.

Village interesting Fact

इस गांव की खासियत है कि यहां सुबह 4 बजे और शाम का अंधेरा भी 4 बजे हो जाता है.

Country Border

इस गांव के पास भारत, चीन, म्यांमार की सीमा मिलती है.

Population

इस आदिवासी गांव में 2011 की जनगणना के मुताबिक सिर्फ 15 लोग रहते हैं.

Situation

डोंग गांव समुद्र तल से 4070 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां लोहित नदी और सती नदी की धारा मिलती है.

Natural Beauty

ह गांव अपनी प्राकृतिक के साथ-साथ सुंदरता के लिए भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story