इस महीने शुरु हो सकता है गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, लखनऊ से दिल्ली दूर नहीं
Zee News Desk
Jun 16, 2024
Gorakhpur Link Expressway
गोरखपुर से दिल्ली आना जाना बहुत लोगों के लिए बहुत जल्द ही आसान होने वाला है. यूपी सरकार गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर आवागमन की सुविधा शुरू करने की तैयारी में है.
97 Percent
सूत्रों के मुताबिक जून के पहले सप्ताह तक इस एक्सप्रेसवे का 97 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. वहीं इस महीने इसका काम पूरा हो जाएगा.
Expressway
इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से गोरखपुर क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ, आगरा एवं दिल्ली तक त्वरित एवं सुगम यातायात कॉरिडोर से जुड़ जाएगा.
Construction Work
एक्सप्रेसवे पर कुल प्रस्तावित 341 संरचनाओं में से 337 बन चुके हैं. अन्य के निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है.
Three And A Half hHours
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल के एक बड़े क्षेत्र के लोगों को लखनऊ पहुंचने में महज साढ़े तीन घंटे का समय लगेगा.
Delhi to Agra
इसके साथ दिल्ली से आगरा तक के शानदार सफर का आनंद ले सकेंगे.
Purvanchal Expressway
यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर बाईपास एनएच- 27 ग्राम जैतपुर के पास से शुरू होकर आजमगढ़ में सालारपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कनेक्ट हो रहा है.
यह एक्सप्रेसवे यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) के द्वारा बनाया गया है. यूपीडा की ऑफिशियल वेबसाइट पर कार्य प्रगति का ब्यौरा अपडेट किया गया है.
100 percent
इसमें बताया गया है कि मेन कैरिजवे में क्लियरिंग एंड ग्रबिंग का काम 100 फीसदी और मिट्टी भराई का काम भी हो चुका है.