Pushya Nakshatra: पुष्य नक्षत्र जन्मे लोग होते हैं सबसे भाग्यशाली, अपनी लाइफ में बनते है महान और धनवान

Zee News Desk
Oct 06, 2023

Astrology

ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्र और 12 राशियां हैं, लेकिन पुष्य नक्षत्र इनमें से कोई भी नहीं है.

Pushya Nakshatra

पुष्य नक्षत्र अगर गुरुवार के दिन होता है.तो गुरु पुष्य योग बनता है. गुरु पुष्यमृत योग काफी कम बनता है.

Guru and Shani

पुष्य नक्षत्र इनमें से 8 नंबर पर आता है. इसे नक्षत्र का नाता गुरु और शनि से है.

Powerful

जो लोग इस नक्षत्र में पैदा होते हैं. वे लोग काफी नॉलेज वाले, धार्मिक, समझदार, शक्तिशाली होते हैं.

Lucky

इस नक्षत्र में जन्मे लोग काफी भाग्यशाली होते हैं और इस नक्षत्र के स्वामी गुरु और शनि दोनों होते हैं.

Emotion Expressed

इस नक्षत्र में जन्मे लोग अपने इमोशन जाहिर नहीं करते हैं और अपनी इच्छा को भी किसी से जाहिर नहीं करते हैं.

Narad Puran

इस नक्षत्र की महिमा नारद पुराण में बताई गई हैं. इस पुराण में बताया गया है कि पुष्य योग में जन्मे जातक महान काम करने वाले जातक होते हैं.

Truthful

ये लोग काफी धनी, दयालु, सत्यवादी, बलवान होते हैं और इस नक्षत्र में किए गए काम शुभ होते हैं.

Silver and Gold

इन लोगों को चांदी, सोना, वाहन, गुरु गृह से संबंधित चीजों को खरीदने से ज्यादा लाभ प्राप्त होता है.

Note

इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और धार्मिक ग्रंथों पर आधारित है.जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story