Hair Care Tips

इन 9 तरीकों को अपनाने से झड़ते बालों की होगी छुट्टी, होंगे काले, लंबे व घने बाल

Renu Akarniya
Sep 20, 2023

Hair Wash Tips

बालों की केयर के लिए सबसे पहले को बालों को धोना बेहद जरूरी है. हफ्ते में कम से कम 2-3 बार बालों को धोएं.

Natural Hair Conditioner

बालों को कंडीशनर करने के लिए नैचुरल चिजों का इस्तेमाल करें. जैसे- अंडा, मुल्तानी मिट्टी को लगाने से बालों में नैचुरल चमक और बाउस आता है.

Oiling

बालों में तेल जरूर लगाएं. बाल धोने से एक दिन पहले रात को बालों में ऑयलिंग करें और फिर अगले दिन सिर धोएं.

Hair Heating Tools

हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल बालों में कम से कम करें, इससे बाल डैमेज होते हैं और रूखे हो जाते हैं.

Hair Mask

सप्ताह में एक बार बालों में हेयर पैक जरूर लगाएं, इससे डैमेज बालों को रिपेयर करने में मदद मिलती है साथ ही बालों में मजबूती आती है.

Onion Oil For Long Hair

बालों को लंबा और मोटा करने के लिए तेल में प्याज, मैथी दाना, कड़ी पत्ते को फ्राई करके तेल तैयार करें. इस तेल का इस्तेमाल करें.

Protein Diet For Long Hair

बालों को लंबा, काला और घना बनाने के लिए प्रोटीन से भरपूर डाइट का सेवन करे. जैसे पनीर, मछली, चिकन, सोयाबीन आदि.

Iron For Strong Hair

बालों के आयरन बहुत ही जरूरी होता है. इसके लिए पालक या हरी पत्तेदार सब्जियां, अनार या उसके जूस का सेवन जरूर करना चाहिए.

Jeera For Long Hair

हर इंडियन किचन में यूज होने वाला जीरा झड़ते बालों के लिए वरदान की तरह साबित हो सकता है. इससे बालों को लंबा और काला रखने में मदद मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story