इस तरह करें बालों की देखभाल, मानसून में नहीं झड़ेंगे एक भी बाल

Zee News Desk
Jun 30, 2024

लोगों को अक्सर मानसून के मौसम में बालों के टूटने की समस्या का सामना करना पड़ता है. क्योंकि इस सीजन में नमी बनी रहती है. जिस कारण स्कैल्प कमजोर हो जाते है.

इस मौसम में लड़कियों के बाल अधिक झड़ते है.

Monsoon

अगर आपके भी बाल मानसून के मौसम में झड़ या फिर टूट रहे है तो आप इस तरीके से कर सकते है अपने बालों की केयर.

Oiling

आपको हर हफ्ते अपने बालों में ऑयलिंग जरूर करनी चाहिए. इससे आपके बाल मजबूत बनते है. आपको सरसों, नारियल या फिर ऑलिव ऑयल से मालिश करनी चाहिए.

Homemade Hair Pack

होममेड हेयर पैक बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. नींबू और पुदीने की पत्तियों का फेस पैक बनाकर बालों में लगाएं. ऐसा करने से आपके बाल झड़ने काम हो जाएंगे.

Aloe Vera Gel

एलोवेरा जेल बालों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसे बालों में लगाने से बालों में काफी मजबूती आती है.

अगर आपके बाल बारिश में भीग गए है तो आपको अपने बालों को हेयर ड्रायर से सुखाने की बजाय तौलिए से पूछने चाहिए. ऐसा करने से आपके बाल कमजोर नहीं होंगे.

Washing Your Hair

हफ्ते में दो बार से ज्यादा बालों को नहीं धोना चाहिए और बिना हेयर ड्रायर के बालों को सूखाना चाहिए. वहीं बालों को अच्छे शैंपू और कंडीशनर का यूज करें.

बारिश के मौसम में खाना-पान जितनी अच्छी होगी, बाल उतने ही मजबूत होंगे.

VIEW ALL

Read Next Story