परिवार को बचाने के लिए मुगल की इस बेटी ने की थी दुश्मन से शादी

Zee News Desk
Jun 30, 2024

Mughal

अभी भी इतिहास के कई ऐसे पन्ने हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं.

Mughal History

मुगलों की कहानियों से इतिहास भरा हुआ है.

Mughal stories

इनमें से कई कहानियों के बारे में लोग जानते भी हैं.

Family

क्या आप जानते हैं मुगल साम्राज्य की वो बेटी जिसमें परिवार को बचाने की खातिर किया था दुश्मन से शादी किया था.

Babar

हम बात कर रहे हैं बाबर की बहन खानजादा की, जिनका जीवन एक योद्धा की तरह बिता.

Khanzada Begum

बता दें कि बाबर और शायबानी का युद्ध हुआ था. इस युद्ध में बाबर को हार का सामना करना पड़ा था.

Muhammad Shaybani

इतना ही नहीं शायबनी ने बाबर को 6 महीने तक घेर रखा था. ऐसे में बाबर के सैनिक 2 वक्त की रोटी के लिए भी तरस गए थे.

Khanzada made a plan

इस तरह की परिस्थिति देख खानजादा ने एक योजना बनाई.

Condition

इस योजना के तहत खानजादा ने शायबानी के सामने एक शर्त रखी.

Shaybani

उन्होंने कहा कि वो शायबानी से शादी करेंगी इसके बदले शायबनी को बाबर को छोड़ना होगा.

Marry

बाद में परिवार के मना करने के बाद भी खानजादा ने शायबानी से शादी की.

Khurram

इसके बाद इन दोनों का बेटा खुर्रम हुआ, लेकिन आगे चलकर यह भी चल बसा.

Second Marriage

इसके बाद शायबनी खानजादा से अलग हो गए और इनकी शादी फौजी सैयद से करा दी.

Shah Ismail

इतना होने के बाद खानजादा के इस पति की शाह इस्माइल से युद्ध के दौरान मौत हो गई और शाह इस्माइल ने इन्हें अपनी कैद में रख लिया.

Years

लगभग 10 वर्षों बाद उसने खानजादा को बाबर को सौंप दिया और वह अपने घर वापस लौट गईं.

VIEW ALL

Read Next Story