किस राजा ने पहला प्राइवेट जेट खरीदा था

Zee News Desk
Jun 30, 2024

Billionaire

भारत में अरबपतियों की कमी नहीं है.

Private Jet

Private Jetइनके पास अपने पर्सनल प्राइवेट जेट भी हैं.

Indian Billionaire

लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में सबसे पहले किसने प्राइवेट जेट खरीदा था.

Bhupinder Singh

ये कोई और नहीं बल्कि पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह हैं.

Personal

इन्होंने 1910 में भारत में सबसे पहले अपनी पर्सनल प्राइवेट जेट खरीदा था.

Patiyala

भूपिंदर सिंह मात्र 9 साल की उम्र में महाराजा बने थे और 19 वर्ष की उम्र में प्राइवेट जेट खरीदा था.

UK

उन्होंने प्राइवेट जेट यूके से खरीदा था और इसके हवाई पट्टी भी बनवाई थी.

Jwellary

उन्हें महंगी ज्वैलरी का भी शौक है. आज की हिसाब से उनके पास करोड़ों के जेवरात थे.

Time

भूपिंदर सिंह के समय में 1914 में नहरों, रेलगाड़ियों और पोस्ट ऑफिस का नेटवर्क बन गया था.

VIEW ALL

Read Next Story