Hairfall: जानें क्यों झड़ते हैं पुरुषों के बाल और इन्हें कैसे रोके

Zee News Desk
Jun 14, 2024

Hair Loss

आज के समय में देखा जाए तो ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि समय से पहले बाल झड़ने के कारण काफी परेशान रहते है.

Baldness

पुरुषों के बाल अगर झड़ने लगते है तो वह गंजेपन का शिकार हो जाते है.

आज जानते हैं पुरुषों के बाल क्यों झड़ते है उन्हें कैसे रोका जा सकता है.

Shampoos and Soaps

अक्सर लोग यह गलती करते है कि वह बालों में तरह-तरह के शैंपू और साबुन लगाने लगते है. जिस कारण बाल समय से पहले झड़ने लगते है.

Oily Food

आपकी डायट की सीधा असर सीधा आपके बालों पर पड़ता है. अगर आप ऑयली फूड का सेवन अधिक मात्रा में करते है तो बालों का झड़ना शुरू हो सकता है.

Hair Color

वहीं बालों में कलर का इस्तेमाल करने के कारण भी यह खराब हो सकते है. कलर में मौजूद केमिकल बालों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है.

Onion Juice

बालों को झड़ने से रोकने के लिए प्याज का रस बालों में लगाना चाहिए. वहीं आपके बालों में डैंड्रफ है तो आपको दही का पैक हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करना चाहिए.

Products with Chemicals

वहीं सावधानी रखें कि केमिकल वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें.

VIEW ALL

Read Next Story