Hariyali Teej के सुपरहिट गानों की लिस्ट

Renu Akarniya
Aug 06, 2024

हरियाली तीज 2024

हरियाली तीज का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है.

हरियाली तीज 2024 तिथि

इस साल हरियाली तीज का त्योहार 7 अगस्त को मनाया जाएगा.

हरियाली तीज व्रत

हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाओं करवाचौथ की तरह निर्जला व्रत रखती हैं.

हरियाली तीज पूजा

हिंदू धर्म में हरियाली तीज के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा का विधान है.

हरियाली तीज के गाने

इस दिन महिलाएं नाचती-गाती, झूला झुलती और 16 श्रृंगार करती हैं. तो चलिए कुछ खास हरियाली तीज के गीतों के नाम आपको बताते हैं.

हरियाली तीज का गाना

झूला झूल रही सब सखियां- ये गाना यू ट्यूबट समेत गाना, हंगामा और विंक ऐप पर मौजूद है.

राजस्थानी हरियाली तीज का गाना

आयो आयो तीज तिवांर- यह गाना राजस्थानी गाना है. जो की तीज त्योहार पर आधारित है. यह वीणा एलबम का है.

राजस्थानी तीज का गाना

आई सावन की तीज- यह गानी भी राजस्थानी लोक गीत है. जो कि तीज पर आधारित है.

तीज का फेमस गाना

आई सावनिये री तीज- यह गाना राजस्थान की प्रसिद्ध वीणा एलबम का है, जो कि त्योहारों में बहुत ही फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story