India में कहा मिलता है टमाटर के भी काम दाम में सबसे सस्ता बादाम

Renu Akarniya
Aug 07, 2024

बादाम

आज के दौर में भागदौड़ भरी लाइफ में हेल्दी डाइट की तरह लोगों का ध्यान कम जाता है. इसलिए लोग फिट रहने और सेहत के लिए बादाम का सेवन करते हैं.

बादाम खाने के फायदे

बादाम खाने से याद्दाश्त की समस्या भी दूर होती है. इसलिए डॉक्टर भी बादाम खाने की सलाह देते हैं.

बादाम के दाम

भारत में बादाम के दाम 800 से 1000 रुपए प्रति किलो है, जिसे खरीदना शायद कम इनकम के तबके वाला इंसान नहीं खरीद सकता है.

बादाम के रेट

आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां बादाम के रेट टमाटर के भी कम है.

सस्ता बादाम

इस जगह पर आप 50 रुपए प्रति किलो बादाम खरीद सकते हैं.

टमाटर के दाम

आजकल को टमाटर के दाम ही 80 से 100 रुपए किलो हो चुके हैं.

कहां मिलते हैं सबसे सस्ते ड्राई फ्रूट्स

बता दें कि झारखंड में ड्राई फ्रूट्स बहुत ही सस्ते मिलते हैं.

बादाम के पेड़

वहीं जामताड़ा में बड़ी मात्रा में बादाम के पेड़ लगाए गए हैं, जिससे हर साल हजारों टन बादाम उगता है.

कहां मिलते हैं सस्ते बादाम

जिस कारण मांग की तुलना में सप्लाई कम होने से यहां बादाम कौड़ियों के दाम मिलते हैं.

कच्चा बादाम

जामताड़ा में बादाम की पैदावार ज्याजा होने और आसपास ज्यादा प्रोसेसिंग प्लांट के न होने की वजह से कच्चे बादाम को बेचना देते हैं.

बादाम और काजू

इसी कारण जामताड़ा में जगह-जगह सड़कों पर लोग बादाम और काजू बेचते दिख जाएंगे. जिसकी कीमत करीब 45-50 रुपये के आसपास होती है.

VIEW ALL

Read Next Story