Noni fruits: सभी मर्जों की दवा है यह एक फल

Zee News Desk
Oct 24, 2023

Noni fruits

भारत को जड़ी-बूटियों और औषधीयों का भंडार कहा जाता है.

Ayurveda

आयूर्वेद में भी जड़ी बूटियों को संजीवनी माना गया है और इससे कई गंभीर बीमारियों की दवा के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Herb

आज हम ऐसे फल के बारे में बताएंगे जो एक जड़ी बूटी से कम नहीं है.

Name

इस जड़ी बूटी का नाम नोनी है, जो भारत में पाया जाता है.

Morinda citrifolia

इस फल को अंग्रेजी में इंडीयन बेरी या नोनी कहा जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम Morinda citrifolia है.

Noni tree

नोनी का पेड़ बड़े झाड़ियों के रुप में होता है और इसके फल गोलाकार और थोड़े चिकने होते हैं.

light yellow color

पकने के बाद ये फल हल्का पीला रंग का हो जाता है और इस फल के पौधे से लेकर जड़ और छाल तक दवाइयों में उपयोग किया जाता है. आइए जानते हैं इसके फायदे.

Natural sugar controlling

नोनी में प्राकृतिक रुप से शर्करा को कंट्रोल करने वाले गुण पाए जाते हैं, जो बल्ड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.

Blood sugar level

अगर आप रोजाना नोनी के जूस को पीते हैं को आपको बल्ड शुगर लेवल नियंत्रण में रहेगा.

Skin beautiful and glowing

आप जवान और सुंदर दिखना चाहते हैं तो आपके लिए नोनी के जूस का सेवन फायदेमंद रहेगा, क्योंकि इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा को सुंदर और चमकदार बनाते हैं.

Anti-inflammatory

नोनी के फल में प्राकृतिक रुप से एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो आपको जोड़ों के सूजन और दर्द से राहत दिलाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story