गंभीर बीमारियों का शिकार बना रहा ईयरफोन, म्यूजिक लवर हो जाएं सावधान

Zee News Desk
Oct 28, 2023

Brain damage

अधिक समय तक ईयरफोन लगाने से हमारे दिमाग पर बुरा असर पड़ता है.

Sleep loss

ईयरफोन के अधिक इस्तेमाल से हमारे दिमाग को रेस्ट नहीं मिल पाता है. जिस वजह से नींद कम आती है.

Side effects

ईयरफोन के लंबे समय तक इस्तेमाल से सोचने की क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

Ear damage

ईयरफोन का घंटों तक उपयोग कान में दर्द की समस्या को बढ़ा सकता है.

Infection

रिसर्च में पाया गया है कि ईयरफोन के अधिक इस्ताल से कानों में संक्रमण होता है.

Hearing problem

ईयरफोन के घंटों इस्तेमाल से सुनने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है. इससे कम सुनाई देने की समस्या आती है.

Understanding power

रिसर्च में पाया गया है कि ईयरफोन के घंटों इस्ताल से किसी भी बात को समझने की शक्ति कम हो जाती है.

Excessive use

ईयरफोन के अधिक इस्तेल से खासकर ज्यादा आवाज में उपयोग करने से लोग बहरे हो सकते हैं.

Memory loss

एक्सपर्ट का मानना है कि ईयरफोन के इस्तमाल से याददाश्त कमजोर हो जाती है. जिससे हम चीजों को जल्दी भूल जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story