कैश देकर एक बार में घर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती है.
Zee News Desk
Aug 19, 2023
Home loan
यही कारण है की लोग घर खरीदने के लिए होम लोन को अच्छा विकल्प मानते है.
Interest
लेकिन क्या आपको ये पता है कि होम लोन लेने पर बैंक को कई गुना ज्यादा पैसे देने होते हैं. जितनी लंबी अवधि का कर्ज होगा उतना ही ज्यादा ब्याज बैंक के पास पहुंचेगा.
Home loan prepayment
ऐसी स्थिति में होम लोन से राहत पाने का एक तरीका है होम लोन प्रीपेमेंट. यह कर्ज को जल्दी चुकाने का ये बेहतर तरीका है. आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.
EMI
जब आप स्वैच्छिक तौर पर अपनी EMI से ज्यादा रकम का भुगतान बैंक को करते हैं तो उसे प्री-पेमेंट कहा जाता है. ये प्रीपेमेंट आंशिक या पूर्ण रूप से किया जा सकता है.
Deposit in the bank
इस लोन को चुकाने का सबसे अच्छा तरीका है जब आपके पास इकट्ठे पैसे आएं तो आप उसे होम लोन के खाते में जमा कर सकते हैं.
Regular prepayment
एक तरीका यह भी है की EMI से अलग हर महीने अपनी क्षमतानुसार 4 या 5 हजार रुपए का रग्युलेर प्रीपेमेंट कर सकते हैं.
Prepay the loan
जब आप लोन का समय से पहले भुगतान करते हैं, तो इससे आप ब्याज के तौर पर दी जाने जाने वाली लाखों की रकम को बचा सकते हैं.
Loan easily available
लोन प्रीपेमेंट आदमी को इस बात का भरोसा दिलाता है कि अगर आप लोन चुकाने में पूरी तरह से सक्षम हैं. तो ऐसे में भविष्य में आपको कभी लोन लेने की जरूरत होती है तो लोन आसानी से मिल जाता है.
Prepayment
प्रीपेमेंट करते समय रखें कुछ बातों का खास ख्याल.
Emergency fund
होम लोन प्रीपेमेंट के लिए इमरजेंसी फंड का बिल्कुल इस्तेमाल न करें. इससे आपको भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
FD or Policy
इस बात का भी रखें खास ख्याल कि अपनी कोई एफडी या पॉलिसी के पैसे से होम लोन प्रीपेमेंट न करें.
Personal loan
अगर आपने होम लोन से पहले पर्सनल लोन, कार लोन या कोई और लोन ले रखा है, तो इस स्थिति में आपको होम लोन से पहले दूसरे लोन को खत्म कर देना चाहिए.
Floating rates
लोगों को फ्लोटिंग दर पर प्राप्त किए गए होम लोन के प्रीपेमेंट पर किसी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है.