सर्दियों में ऐसे करें रूखी स्किन की केयर

Zee News Desk
Oct 24, 2023

Home remedies

कुछ घरेलू नुस्खों से सर्दियों में आप अपनी स्किन को हेल्दी और खूबसूरत रख सकते हैं.

Hot shower

सर्दियां आते ही लोग गरम पानी से नहाते हैं. लेकिन ज्यादा गरम पानी से नहाने से स्किन रूखी हो जाती है.

Curd and Sugar

सर्दियों में त्वचा को जानदार और कोमल बनाने के लिए दही और चीनी को मिक्स कर अच्छी तरह से चेहरे पर लगाएं. इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो दें.

Water

सर्दी हो या गर्मी, खूब पानी पीएं ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो. भरपूर मात्रा में पानी पीने से स्किन डेड नहीं होगी और ग्लो भी करेगी.

Coconut oil

नारियल तेल स्किन को रूखी और बेजान होने से बचाता है.

Diet

स्किन का ख्याल रखने के लिए अच्छी डाइट लें. अपनी डाइट में मौसमी फल और सब्जियां एड करें.

Papaya

पपीते के छिलके को शहद के साथ मिलाकर लगाएं. इससे स्किन मुलायम बनती है और हाइड्रेटेड रहती है.

Moisturizer

स्किन को रूखी होने से बचाने के लिए स्किन को टाइम टू टाइम मॉश्चराइज करते रहें.

Raw milk

कच्चा दूध स्किन के लिए बहुत लाभदायक होता है. इसे लगाने से स्किन ड्राई नहीं होती, स्किन मॉश्चराइजड रहती है और ग्लोइंग बनती है.

Glycerin

स्किन को हेल्दी और मॉश्चराइजड रखने के लिए कॉटन की मदद से चेहरे पर ग्लिसरीन लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story