इन घरेलू नुस्खों से बाल होंगे पैराशूट की रस्सी जैसे मजबूत

Oct 12, 2023

ऐसे रोकें बालों का झड़ना

पोषण में कमी से बाल ज्यादा झड़ते हैं. इसलिए अपने डाइट पर विशेष ध्यान दें.

सही डाइट से झड़ना बंद होंगे बाल

अपने आहार में प्रोटीन, विटामिन, फॉलिक एसिड, और आयरन को शामिल करें.

नियमित करें मालिश

बालों की मालिश करने से गंदगी दूर होती है और बाल मजबूत होते हैं.

तेज धूप से बालों को बचाएं

तेज धूप बालों को बेजान और कमजोर करते हैं, जिस वजह से इन्हें तेज धूप की रोशनी से बचानी चाहिए.

रोज कंघी करें

उलझते बाल ज्यादा टूटते हैं, इसलिए उलझते बालों को रोजाना साफ करें और उन्हें कंघी करें.

ज्यादा कसा हुआ न रखें बाल

अपने बालों को ज्यादा कसा हुआ न रखें. ज्यादा कसे हुए बाल ज्यादा टूटते हैं.

बालों को अच्छे से सुखाएं

बालों को अच्छे से सुखाने से वो मजबूत होते हैं और जड़ से नहीं उखड़ते हैं.

बालों में लगाएं एलोवेरा जेल

बालों में एलोवेरा जेल लगाने से यह मजबूत होते हैं. इसके साथ ही बालों में नारियल तेल का इस्तेमाल भी करना चाहिए.

बालों को ज्यादा न धोएं

बालों को जरूरत से ज्यादा न धोएं. इससे भी बाल ज्यादा टूटते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story