Shardiya Navratri 2023: अखंड ज्योति के बिना अधूरी है नवरात्रि की पूजा, जानें, वास्तु के अनुसार किस दिशा में रखें दीपक

Nikita Chauhan
Oct 12, 2023

वास्तु शास्त्र-

कहते हैं कि नवरात्रि की पूजा अखंड ज्योति के बिना अधूरी मानी जाती है. इसलिए अखंड ज्योति जलाते समय कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है.

अखंड ज्योति-

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अखंड ज्योति से जुड़ी कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है, जिससे मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है, तो चलिए जानते हैं अखंड ज्योति रखने की सही दिशा से लेकर कई नियमों के बारे में...

अखंड ज्योति का अर्थ-

अखंड का अर्थ है, जो खंडित न हो, नौ दिनों तक अखंड ज्योति नहीं जला सकते हैं, तो अष्टमी या नवमी के दिन पूजा के समय 24 घंटे के लिए भी अखंड दीपक जलाया जा सकता है.

इस दिशा में रखें अखंड ज्योति-

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि में अखंड ज्योति की स्थापना की जाती है. दिशा के साथ लौ किस दिशा में लगानी है, क्योंकि इसका भी शुभ-अशुभ फल पड़ता है.

अखंड ज्योति जलाने के मंत्र-

ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कृपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु‍ते।। दीपज्योति: परब्रह्म: दीपज्योति जनार्दन: दीपोहरतिमे पापं संध्यादीपं नामोस्तुते। शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा। शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपकाय नमोऽस्तु ते।।

VIEW ALL

Read Next Story