नवरात्रि से पहले मंदिर से बाहर निकाल दें ये चीजें, वरना हो जाएंगे बर्बाद!

Oct 12, 2023

Navratri 2023

15 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है.

Navratri 2023 Date

इस नवरात्रि को अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि में मनाई जाती है.

Shardiya Navratri

ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं उन उपायों के बारे में जिन्हें आपको नवरात्रि के पहले कर लेना चाहिए.

Scissors in Mandir

अगर आपके मंदिर में कैंची रखा हुआ है तो आपको उसे हटा लेना चाहिए.

Scissor In Temple

मंदिर में कैंची रखने से परिवार में कलेश होता है.

Pointed Objects in Temple

नुकीली वस्तुओं को भी आपको मंदिर से भी हटा लेना चाहिए.

Navaratri Upay

ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक वतावरण फैलती है.

Shell in Temple

इसके साथ ही मंदिर में एक से ज्यादा शंख न होना चाहिए. मंदिर में फटे हुए किताब भी नहीं रखना चाहिए.

Sharadiya Navratri Totke

ये उपाय करने से आपके घर में खुशहाली और आमदनी आ सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story