Dry scalp: ये 5 घरेलु उपाय ड्राई स्कैल्प की समस्या को जड़ से दूर कर देंगे

Dec 09, 2023

Winter season

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है.

Dry scalp

इस मौसम में चेहरा ही नहीं स्कैल्प भी ड्राई होना शुरू हो जाते हैं.

Nutrition and moisture

स्कैल्प ड्राई होने का सबसे मेन कारण है न्यूट्रिशन की कमी और नमी हो जाना.

Roots

ड्राई स्कैल्प होने के कारण बाल जड़ से कमजोर हो जाते हैं.

Olive or coconut oil

अगर आपके सिर की त्वचा रूखी है तो आप अपने बालों में ऑलिव या कोकोनट ऑयल से मसाज कर सकते हैं.

Maintaining moisture

बालों में तेल लगाने से सिर में नमी बनी रहती है साथ ही बाल हेल्दी रहते हैं.

Lemon juice

ठंड में जिनके बालों में रूसी अधिक हो जाते हैं वो लोग नींबू के रस को अपने बाल में लगा के रूसी को दूर कर सकते हैं.

Vitamin E capsule

रूखे बालों के लिए विटामिन ई कैप्सूल काफी फायदेमंद माना जाता है.

Vitamin E capsule for dry scalp

इसे बालों में लगाने से आपके बालों की नमी कम हो जाती है और बाल हेल्दी होते हैं.

Apple cider vinegar

आपके बालों में नमी रहे इसके लिए आप अपने बालों में सेब के सिरके वाला पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story