इस धातु को घर में रखने से नहीं होगी कभी पैसों की कमी!

Dec 11, 2023

Brass tortoise

घर में सुख शांति का वास हो इसके लिए हम वास्तु के अनुसार घर में कुछ चीजों को लाकर रखते हैं.

Tortoise

आपने अक्सर सुना होगा कि कछुआ को घर में रखना शुभ माना जाता है.

Brass tortoise benefits

क्रिस्टल का कछुआ घर में रखना अधिक शुभ माना जाता है.

Metal tortoise in your home

अगर आप अपने घर में किसी खास धातु का कछुआ लाकर रखें तो आपको इसका लाभ जरूर मिलेगा.

Positive Vibes

अपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे इसके लिए आप पीतल का कछुआ घर में रख सकते हैं.

Vastu

वास्तु के अनुसार पीतल का कछुआ घर में रखने के लिए सबसे सही जगह उत्तर पश्चिम दिशा मानी जाती है.

Energy

ये घर के बाहर की सकारात्मक उर्जा को अपने अंदर अवशोषित कर लेता है.

Negative energy

पीतल के कछुए को घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है.

Children study

घर मे पीतल का कछुआ रखने से आपके जीवन में शुभता आती है और बच्चों का भी पढ़ाई में मन लगा रहता है.

Fact

इस बात का खास ध्यान दें कि पीतल के कछुए का पैर हमेशा पानी में डुबोकर ही रखना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story