इन नुस्खों को अपनाने से त्वचा का कालापन होगा दूर

Zee News Desk
Aug 16, 2023

Beauty of The Face

आजकल लोग चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए तरह- तरह की चीजें ट्राई करते है.

Blackness

लेकिन वह गर्दन, कोहनी, माथे पर हो रहे कालेपन को दूर करने के लिए भी सोचना चाहिए.

Notice

जिसे दूसरे लोग जरूर नोटिस करते है.

आइए जानते है वो घरेलू नुस्खे जिन्हें अपनाने से शरीर के कालेपन को आसानी से दूर किया जा सकता है.

Turmeric and Curd

एक चम्मच हल्दी को दही में मिला ले, इस मिश्रण को शरीर के कालेपन के हिस्से पर 10 से 15 मिनट तक लगा ले.

Lemon and Honey

नींबू और शहद को मिलाकर शरीर के कालेपन वाले हिस्से पर लगाने से शरीर का कालापन दूर होगा.

Patato and Honey

एक आलू लेकर उसे उबाल लें और उसमें शहद मिला ले. इसको मिलाकर लगाएं और 20 से 25 मिनट तक लगा कर रखे. इसके बाद ठंडे पानी से इसे धो लें

Ginger and Honey

अदरक और शहद का पेस्ट मिलाकर लगाने से शरीर का कालापन आसानी से दूर होता है.

Aloe Vera and Rose

एलोवेरा और गुलाब जल को मिलाकर लगाने से यह शरीर के कालेपन के लिए असरदार साबित होता है.

VIEW ALL

Read Next Story