ड्राई फेस के लिए ऐसे बनाए घर पर मॉइश्चराइजर

Dec 11, 2023

Homemade moisture

मौसम के बदलाव का सबसे पहले असर स्किन पर दिखता है.

Winter season

सर्दियों में सबसे ज्यादा स्किन रुखी होती है.

Dry skin

रुखी स्किन से बचने के लिए आप घर पर ही नेचुरल मॉइश्चराइजर बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

Honey

मॉइश्चराइजर की लिस्ट में सबसे पहले शहद आता है. ये एक नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है.

Healing properties

इसमे पाए जानें वाले गुण स्किन की नमी को बनाए रखते हैं.

How to make

इसको बनाने के लिए आपको संतरे का रस और 1/2 शहद की जरुरत पड़ेगी.

Time

अपनी रुखी स्किन पर सबसे पहले शहद लगाएं और कम से कम 20 मिनट बाद धोएं.

Gulab jal

शहद और गुलाब जल को भी चेहरे के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.

Dry milk powder

इसको बनाने के लिए आपको 1/2 चम्मच शहद लेना होगा, 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच मिल्क पॉउडर.

How to make

एक कटोर में शहद, गुलाब जस और ड्राई मिल्क पाउडर ले और इसका पेस्ट बना लें. इसके बाद इसको 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें.

VIEW ALL

Read Next Story